चुनाव खत्म होते ही देश में महंगाई का बम फूट रहा है. पहले ही सब्जियों-फलों के दाम बढ़ने के कारण आम आदमी परेशान हैं. वहीं टेलिकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को झटका दे रही है. गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ दरों में इजाफे का ऐलान किया था। अब एक दिन बाद भारती एयरटेलने भी मोबाइल टैरिफ में इजाफे को घोषणा कर दी है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी दरों में 12 से 25 फीसदी की वृद्धि की. वहीं आज भारती एयरटेल 10 से 21 फीसदी वृद्धि की घोषणा की. ये नई दरें तीन जुलाई 2024 से लागू होंगी. नवंबर 2021 के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने अभी बड़ा इजाफा किया. जिसके पीछे का उद्देश्य अपने मुनाफे को बढ़ाना है।
यह भी पड़े:मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।
अनलिमिटेड वॉइस और कॉलिंग कैटेगरी
इस कैटेगरी में लगभग 11% का इजाफा टैरिफ में हुआ है. 179 रुपये का प्लान अब 199 रुपये में पड़ेगा. जबकि 459 रुपये का 84 दिन वाला प्लान अब 509 रुपये का हो गया है. इस कैटेगरी में 365 दिन का प्लान अब 1799 रुपये के बजाए 1999 रुपये में पड़ेगा, मतलब 200 रुपये का इजाफा।
डेली डेटा प्लान
डेली डेटा प्लान में वे प्लान्स आते हैं, जिनमें रोज 1.5GB, 2GB या ज्यादा डेटा प्लान मिलता है. मतलब ये डेटा प्लान सिर्फ दिन में मिलने वाले डेटा का होता है. जबकि रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनिलिमिटेड डेटा दिया जाता है. इस कैटेगरी में रेट बदलाव कुछ इस तरह है.
28 दिन का प्लान
- 269 रुपये का प्लान (28 दिन, रोजाना 1 GB डेटा) अब 299 रुपये में पड़ेगा.
- 299 रुपये का प्लान (28 दिन, रोजाना 1.5GB डेटा) अब 349 रुपये में पड़ेगा.
- 319 रुपये का प्लान (1 महीना, 2GB डेटा) अब 379 रुपये में पड़ेगा.
56 दिन का प्लान
- 479 रुपये का प्लान (56 दिन, 1.5GB डेटा) अब 579 रुपये में पड़ेगा.
- 539 रुपये का प्लान (56 दिन, 2GB डेटा) अब 649 रुपये में पड़ेगा.
- 84 दिन प्लान
- 719 रुपये का प्लान (84 दिन, 1.5GB डेटा) अब 859 रुपये में पड़ेगा.
- 839 रुपये का प्लान (84 दिन 2GB डेटा) अब 979 रुपये में पड़ेगा.
- 2899 रुपये का प्लान (365 दिन, 1.5GB डेटा) अब 3499 रुपये में पड़ेगा।
यह भी पड़े:प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पीटा डंका, पिछले साल के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त