9.9 C
Uttarakhand
Tuesday, February 11, 2025

प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पीटा डंका, पिछले साल के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त

बॉलीवुड डेस्क: फिल्म जगत वालो के लिए खुशखबरी, साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो गई है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े-बड़े स्टार्स हैं। कल्कि को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है. अब फिल्म के पहले दिन के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की शुरुआत महाभारत के बैकड्रॉप से होती है। युद्ध के मैदान में श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) को कभी न मरने का श्राप देते हैं। हालांकि, इस श्राप के साथ वो अश्वत्थामा को प्रायश्चित करने का एक मौका भी देते हैं।श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा से कहते हैं कि हजारों साल बाद जब दुनिया के हर कोने में सिर्फ बुराई होगी, जब लोगों पर अत्याचार बढ़ने लगेगा, तब भगवान के एक अवतार कल्कि का जन्म होगा। हालांकि, उनका जन्म आसान नहीं होगा। वो धरती पर न आएं इसके लिए आसुरी शक्तियां पूरा जोर लगाएंगी। इस स्थिति में अश्वत्थामा को भगवान की सुरक्षा कर अपने पाप धोने का अवसर मिलेगा।

यह भी पड़े: T20 World Cup 2024 final: खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया! बारबाडोस में फाइनल मैच के दिन ऐसा है मौसम का पूर्वानुमान।

अब यहां से कहानी 6 हजार साल बाद आगे बढ़कर दुनिया के आखिरी शहर काशी की तरफ पहुंचती है। इसी शहर के अंदर ‘कॉम्प्लेक्स’ नाम का एक अलग एम्पायर है। इसका शासक सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) अपने आप को सर्वशक्तिमान बनाने के लिए एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट करता है।वो इसके लिए लड़कियों की कोख से निकलने वाले सीरम को अपने अंदर इंजेक्ट करता है। इसके जरिए वो अपने लैब में कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है। काफी एक्सपेरिमेंट के बाद उसकी लैब से एक लड़की सुमति (दीपिका पादुकोण) प्रेग्नेंट हो जाती है।

सुमति के प्रेग्नेंट होते ही दूर बैठे अश्वत्थामा को एहसास हो जाता है कि भगवान अब उसी बच्चे के रूप में दुनिया में कदम रखने वाले हैं। सुमति वहां से भाग जाती है, रास्ते में उसकी सुरक्षा के लिए अश्वत्थामा मिलते हैं।दूसरी तरफ भैरवा (प्रभास) एक मस्तमौला पैसे का लालची इंसान कैसे भी करके यास्किन के कॉम्प्लेक्स में घुसने की सोचता है। इसके लिए वो कॉम्प्लेक्स के बुरे लोगों को इम्प्रेस करने में लगा रहता है। वो कॉम्प्लेक्स के लोगों को यकीन दिलाता है कि वो सुमति को खोज लाएगा।सुमति के लिए फिर भैरवा और अश्वत्थामा में भीषण लड़ाई होती है। हालांकि बीच में कुछ ऐसा होता है कि भैरवा और अश्वत्थामा साथ मिलकर सुमति की सुरक्षा के लिए लड़ने लगते हैं। क्या भैरवा और अश्वत्थामा के बीच कोई संबंध है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई

वहीं फिल्म के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म ने हिंदी वर्जन में ग्रॉस 27.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म ने नेट 22.50 करोड़ की कमाई की है।

रिव्यू कैसा मिला?

कल्कि को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. कुछ लोग इसकी कास्ट और वीएफएक्स को विजुअल ट्रीट बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को फिल्म की कहानी काफी कंफ्यूज करने वाली लगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं. उन्होंने फिल्म को शानदार बताया।

थियेटर्स में चल रही पिछली फिल्मों पर क्या असर पड़ा?

बता दें कि इन दिनों कल्कि के सामने मुंज्या और इश्क-विश्क रिबाउंड जैसी फिल्में हैं. इश्क-विश्क रिबाउंड पहले ही कमजोर परफॉर्म कर रही थी. वहीं मुंज्या के कलेक्शन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है।मुंज्या 7 जून को रिलीज हुई थी और तभी से फैंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म वीक डेज में लगातार हर दिन कम से कम 2-3 करोड़ की कमाई कर रही थीं, लेकिन गुरुवार की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने सिर्फ 85 लाख ही कमाए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म के शोज कम कर दिए गए हैं. मूवी का अभी तक का टोटल कलेक्शन 95.63 करोड़ है।

यह भी पड़े: फटाफट शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"