नई दिल्ली: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में खुदकुशी कर ली है। मृ़तक का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन को पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनुज थापन ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी अनुज थापन की GT अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। आपको बता दे कि मुंबई की आज़ाद मैदान पुलिस इस मामले एडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. वहीं पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी अनुज थापन ने अपनी जान लेने की कोशिश की थी। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।
यह भी पड़े: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या