द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड द्वाराहाट से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां द्वाराहाट निकतवर्ती तल्ला कौला निवासी अनिल हर्बोला भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक बन गए हैं। तीन वर्षों तक उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय कमांड गुजरात में महानिरीक्षक के पद में तैनात थे। अब वह पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए सोमवार को मुंबई में विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी कामयाबी पर पूरे द्वाराहाट क्षेत्र में खुशी की लहर है। आपको बता दे कि गवर्मेंट इंटर कॉलेज द्वाराहाट से बारवी करने के बाद अनिल ने कुमाऊं विवि नैनीताल से भौतिक विज्ञान की परीक्षा परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की, उत्तीर्ण करने के तुरंत बाद अगला लेख 1989 में वह भारतीय तटरक्षक बल में चुन लिए गए।
यह भी पड़े: इस्कॉन ने द्वाराहाट में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा, रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु।
1997 में तटरक्षव पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में अनिल हर्बोला ने समुद्री लुटेरों का 750 किमी तक पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया तथा उनसे अपहृत मरचेंट शिप को छुड़ा लिया। इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें तटरक्षक पद से नवाजा। आईजी पद पर रहते हुए भी गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 12 आपरेशन में 3313 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किया और 211 घुसपठियों को गिरफ्तार किया। वही अनिल के परिवार में पत्नी कविता जोशी और दो पुत्रियां हैं। बड़े भाई मनोज हर्बोला आईआईटी कानपुर में भौतिकी के प्राचार्य हैं।
यह भी पड़े: बेटी के लिए मां ने किया बर्गर ऑर्डर, खून से लथपथ था बर्गर, फिर ये हुआ, जानिए पूरी खबर में!