अल्मोडा: अल्मोड़ा में आखिरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हौसला जवाब दे गया है। 18 हजार मानदेय, विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर की तीन हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में गरजीं। बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर में महारैली निकाली।
यह भी पड़े: रांची टेस्ट पर भारत का कब्जा, टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे।
आपको बता दे कि मानदेय बढ़ाने, राजकीय कर्मचारी का दर्ज देने समेत अन्य मांगों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज अल्मोड़ा में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काफी कम मानदेय दिया जाता है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। कार्यकत्रियों ने नगर में रैली भी निकाली और सरकार से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की।
यह भी पड़े: कल से शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, 1228 केंद्रों में होगी परीक्षा