कैंची: रविवार को बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे हल्द्वानी ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई। इस पर निजी एंबुलेंस से मरीज को हल्द्वानी भेजा गया। यह एंबुलेंस कैंचीधाम में जाम में फंस गई। मरीज ने अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि धनियाकोट चौक बाजार निवासी 40 वर्षीय जगमोहन सिंह जनरल स्टोर चलाते हैं। रविवार शाम को अचानक उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन जीवन सिंह, लाभांशु पिनारी और आनंद सिंह ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। सुयालबाड़ी से एम्बुलेंस सीएचएसी गरमपानी को चली लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले खराब हो गई। डेढ़ घंटे तक मरीज को कोई मदद नहीं मिली। जब सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत को जानकारी दी तो उन्होंने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को हल्द्वानी भेजा।
यह एम्बुलेंस काफी देर तक कैंची धाम के पास जाम में फंसी रही। निवर्तमान ग्राम प्रधान पूजा देवी के पति लाभांशु पिनारी ने बताया कि एम्बुलेंस खराब न होती और दूसरी जाम में न फंसती तो जगमोहन को बचाया जा सकता था। पांच घंटे में परिजन मरीज को लेकर हल्द्वानी पहुंचे, वहां डॉक्टर ने जगमोहन को मृत घोषित कर दिया।
मरीज के परिजन लाभांशु पिनारी ने बताया कि एंबुलेंस रात साढ़े नौ बजे हल्द्वानी के निजी अस्पताल पहुंची,जहां डॉक्टर ने जगमोहन सिंह को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि एक दिन पहले मसूरी में ऐसे ही एक दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई थी। दिल्ली के इस शख्स को अचानक मसूरी पहुंचते ही तबीयत खराब हुई,लेकिन जाम के चलते अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से की सगाई , 18 नवंबर को होगी शादी।