16.4 C
Uttarakhand
Wednesday, March 19, 2025

हरिद्वार: अदभुत मतदाता सूची: मतदाता सूची में वोटर का नाम ब्लैक मोंक, पिता का नाम ब्लेंडर्स प्राइड।

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लगभग अजीबोगरीब खबरें सामने आते रहती हैं ,और देवभूमि उत्तराखंड हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। आज एक ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आ रही है यह खबर सुन आपकी हसी नहीं रुक पाएगी। जी हा आपके सही सुना। उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर काम अब अंतिम दौर में है. राजधानी देहरादून, हरिद्वार और अन्य जगहों पर लगातार निर्वाचन अधिकारी बैठक लेकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट में कोई संशोधन तो नहीं करना है। ऐसे में बैठक के दौरान कई तरह की खामियां इन वोटर लिस्ट में पकड़ी जा रही हैं. कई ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनको लेकर वोटर परेशान हैं।

यह भी पड़े: WhatsApp को मिला बिल्कुल नया रूप! मजेदार चैटिंग का अब और भी बेहतर अनुभव

यह समस्याएं कहीं नाम को लेकर है तो कहीं उम्र को लेकर हैं. कहीं-कहीं तो वोटर लिस्ट में स्त्री को पुरुष और पुरुष को स्त्री अंकित किया गया है. हरिद्वार निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि अभी सभी लिस्ट में संशोधन हो रहा है, जिसको लेकर बैठक की जा रही है। यह खबर हैरान वाली है यहा शराब की बोतलों के नाम पर वोटरों का नाम, सबसे अधिक चर्चा में हरिद्वार की वोटर लिस्ट बनी हुई है. यहां पर गुरुवार को तहसीलदार प्रियंका ने टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई।

यह भी पड़े: रेलवे आरपीएफ (Railway RPF) कांस्टेबल (Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ऑनलाइन फॉर्म 2024

बैठक में जब वोटर लिस्ट में संशोधन या कमियां ढूंढने के लिए कहा गया तो एक बड़ी मिस्टेक सामने आई। जांच में सामने आया कि शराब की बोतलों के नाम को वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। आपको बता दे कि यह मामला तब उजागर हुआ, जब कनखल के निवर्तमान पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने अपने वार्ड की मतदाता सूची तहसीलदार के सामने रखी. जिसमें पिता के नाम की जगह शराब का नाम और वोटर का नाम भी शराब के ब्रांड के नाम पर रखा गया था. इस मतदाता सूची में वोटर को ब्लैक मोंक जबकि पिता का नाम ब्लेंडर्स प्राइड जोड़ा गया है. आपत्ति जताने वाले मयंक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी बात को निर्वाचन तक पहुंचा दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह खामियां ठीक हो जाएंगी. ये बात भी बताए योग्य है कि जिस वक्त बैठक में यह मामला सामने आया तो वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

यह भी पड़े: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? क्या है मदर्स डे का इहिहास, जानिए पूरी खबर में।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles