अल्मोडा: उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना की शुरुआत की है। जैसा की आपने देखा होंगे कि पिछले कुछ वर्षो से केंद्र सरकार द्वारा खेलों के प्रति बड़ा जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार द्वारा भी खेलों के प्रति प्रोत्साहन के लिए इस योजना की शुरुआत की है। राज्य सरकार इस योजना के तहत 8 वर्ष से 14 वर्ष के चयनित उभरते खिलाडियों को प्रति माह 1500/- रूपये की पेंशन दे रही है, इससे बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्सुकता बड़ी है, यह एक तरह की खेल छात्रवृति योजना है।
यह भी पड़े: संभलकर रहें! भारी बारिश के चलते आज स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी।
इसी के तहत जनपद अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों से उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक- बालिका का जिला स्तरीय गेम्स हुए जिसमे 288 छात्र-छात्राओं ने इसमें अपना दम दिखाया।
आपको बता दे कि बृहस्पतिवार 25 जुलाई 2024 को चयन प्रक्रिया में 11 विकासखंड और दो नगर पालिका क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने ट्रायल में भाग लिया। प्रतिभागियों ने फ्लाइंग रन, स्टैंडिंग ब्रांड जंप, फॉरवर्ड बैंड रीच, शटल रन, मेडिसन बॉल पुट और 600 मीटर दौड़ में दम दिखाया। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने कहा कि छात्रवृति के लिए चयनित बालक-बालिकाओं की सूची खेल विभाग तैयार करेगा।
यह भी पड़े: जानिए अपना 26 जुलाई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।