देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। राजधानी देहरादून में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई हबैष मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए राजधानी देहरादून में 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पड़े:कारगिल के शूरवीरों को शत् शत् नमन, क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस।
बीते 24 घंटों में देहरादून के अलग अलग इलाकों में करीब 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जनपद केकई हिस्सों में जल भराव औऱ भूस्खलन हो सकात है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है। इसे देखते हुए 26 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पड़े:त्रिस्तरीय पंचायतों की पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू, 25 सितंबर तक पूरा होगा पुनर्गठन।