चंपावत: ऑनलाइन गेमिंग के चस्खे में फंसकर कंगाल हुआ सेना का एक जवान असम से इंसास राइफल और कारतूस का जखीरा चोरी कर भाग गया। उत्तराखंड के खटीमा के कोतवाल एमएस दसौनी के मुताबिक, वर्ष 2020 में बनबसा से भर्ती हुए मूल बनलेख नंदकुली चम्पावत और हाल डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी बंगाल इंजीनियर का जवान है। बीते चार अक्तूबर को वह असम के दीमापुर में राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था। इस दौरान जब वाहन डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूदकर फरार हो गया। उसके खिलाफ सेना ने बोरपत्थर जिला कार्वी एंगलॉग असम में हथियार चोरी आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को सेना ने मोबाइल लोकेशन लेकर फरार जवान को खटीमा के होटल से पकड़ लिया।
यह भी पड़े:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लॉन्च कर रहा है एप, अब मोबाइल से मिलेगी भर्तियों की जानकारी।
ऑनलाइन गेमिंग बना जवान की परेशानी की सबसे बड़ी वजह
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सूरज जोशी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे हार गया था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। आर्थिक संकट से उबरने के लिए उसने ऋण भी ले रखा था। मूलतः नंदपुली, मोरारी, चंपावत निवासी सूरज जोशी 2020 में बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप, रुड़की में भर्ती हुआ था और वर्तमान में असम में उसकी पोस्टिंग थी। 24 वर्षीय सूरज ने अपनी शिक्षा 12वीं तक ही पूरी की है। असम के थाने में जवान सूरज जोशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा खटीमा कोतवाली पुलिस ने भी उससे बरामद हथियारों के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
यह भी पड़े:देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंचें सीएम योगी, मां से की मुलाकात, पूछा हालचाल।