नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माने जाने वाले उत्तराखंड में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. राज्य की 2 सीटों पर हुए चुनाव में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है. बद्रीनाथ की सीट कांग्रेस के पास ही थी हालांकि कांग्रेस के विधायक ने पाला बदल लिया था. जिस कारण उपचुनाव करवाना पड़ा. वहीं मंगलौर की सीट बसपा के खाते में थी विधायक के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव करवाना पड़ा. कांग्रेस ने यह सीट बसपा से छीन लिया है।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 14 जुलाई 2024
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि जनता जबरदस्ती के थोपे चुनाव और दल बदलू नेता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. एक तरफ जहां जनता की नाराजगी साफ-साफ इस उपचुनाव के परिणाम में देखने को मिल रही है, वहीं अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखने को मिल सकती है क्योंकि जब से राजेंद्र सिंह भंडारी भाजपा में शामिल हुए हैं तब से भाजपा के कार्यकर्ता खुद को असमंजस की स्थिति में देख रहे हैं।