नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है। जांच एजेंसी ने कथित शराब घोटाले में सीएम की पांच दिन की सीबीआई रिमांड मांगी थी, अब कोर्ट ने तीन दिन के लिए कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले तक ईडी केस में केजरीवाल जेल में चल रहे थे, अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर आप संयोजक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यह भी पड़े:दर्दनाक घटना: अल्मोड़ा में पिकप वाहन की चपेट में आने से मॉं बेटे की हुई मौत।
आपको बता दें कि मंगलवार रात को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी पर काफी बवाल देखने को मिला, आप आदमी पार्टी ने दो टूक कहा कि हर कोई मिलकर दिल्ली सीएम को फंसा रहा है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने तो यहां तक बोल दिया कि तानाशाही की हदें पार कर दी गई हैं। सुनीता ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख अपना गुस्सा जाहिर किया था।
यह भी पड़े:जागेश्वर धाम आए श्रद्धालु की मौत, दर्शन के लिए मेरठ से आया था अल्मोड़ा।
सुनीता केजरीवाल भी पहुंची कोर्ट
उधर, पति अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल कोर्ट पहुंची। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें कहा, “20 जून को अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली। इसके बाद तुरंत ईडी ने स्टे लगा दिया। अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया। आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आए। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।”
यह भी पड़े:चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 160 यात्रियो की मौत।
झूठी खबर प्लांट करके सनसनी फैलाने की कोशिश- आप नेता
आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने बताया कि सबसे बड़ी बात ये है कि सीबीआई के पास दो साल से ये 50,000 दस्तावेज हैं, उन्होंने कभी अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया। अब अचानक से अरविंद केजरीवाल को गवाह से आरोपी कैसे हो गए। ये सीधा-सीधा राजनीतिक षडयंत्र था कि केजरीवाल बाहर न आएं, इसलिए आज सीबीआई के जरिए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पड़े:इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में दाखिले के लिए आया छात्र की डूबने से मौत।