अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग के लिए केबिल बिछाने के दौरान श्रमिकों को जागनाथ मंदिर के ठीक पीछे एक शिवलिंग मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग द्वारा खुदाई का काम रूकवा दिया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भक्तजनों की भीड़ एकत्र हो गई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए और रोली और चंदन चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। आपको बता दे कि जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान अचानक जमीन के भीतर दो शिवलिंग मिले। शिवलिंग मिलने की सूचना पर भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
यह भी पड़े: गूगल का धमाकेदार google pixel 8a इंडिया में हुआ लॉन्च! धांसू AI फीचर्स और 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट