इंडियन प्रीमियर लीग 2024 : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, कल से शुरू होने जा रहा है इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 का महासंग्राम। इससे पहले खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां आपने सही सुना आईपीएल 2024 से ठीक पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने ये जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दी है. पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ की तस्वीर जारी करते हुए लिखा- पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़. गायकवाड 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान IPL में 52 मैच खेले हैं. टीम आगामी सीजन का इंतजार कर रही है।
यह भी पड़े: कल से शुरू हो रहा है आईपीएल का महासंग्राम, देखें पूरा शेड्यूल
आपको बता दे कि आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी अब महेंद्र सिंह धोनी नहीं करेंगे। उनकी कप्तानी में सीएसके ने पिछले साल आईपीएल खिताब रिकॉर्ड छठीं बार जीता था। लेकिन 42 साल के हो चुके धोनी ने कहा था कि वो फैन्स के लिए आईपीएल एक बार और खेलेंगे। सब यही मान कर चल रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी अपने आखिरी आईपीएल में टीम को चैंपियन बनाएँगे, लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले वो कप्तानी से हट गए हैं और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया गया है। ऋतुराज ही 22 मार्च 2024 को आईपीएल 2024 के पहले मैच से सीएसके की कमान संभालेंगे।
यह भी पड़े: द्वाराहाट में यहा खुला दि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक।