नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के नंदीगाम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दे की यहां एक चार साल की बच्ची ने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। जी हा आपने सही सुना यहां चार महीने की कैवल्या की समझ देखकर देश और दुनियाभर के लोग हैरान हैं। दरअसल रमेश और हेमा की बेटी कैवल्या में एक विशेष प्रतिभा है। केवल 4 महीने की उम्र में कैवल्या 120 अलग-अलग चीजों की को पहचान सकती है. वो जिन चीजों को देखकर पहचान सकती है उसमें पक्षियों, सब्जियों से लेकर जानवरों और यहां तक कि तस्वीरें तक शामिल है. कुल मिलकर कहा जाए तो महज चार साल की बच्ची में इतनी सारी चीजों को पहचान लेने की असाधारण क्षमता है।
यह भी पड़े: देवभूमि उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, छह लोगों की हुई मौत
कैवल्या की इस अनोखी क्षमता को सबसे पहले उसकी मां हेमा ने पहचाना। जब हेमा ने अपनी बेटी के इस अनूठे कौशल को देखा तो सोचा कि क्यों न इसे पूरी दुनिया के साथ साझा किया जाए, इसके बाद कैवल्या की फैमिली ने उसकी इस अनोखी काबिलियत का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उसे नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भेज दिया। बच्ची के परिवार ने सभी का समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है।
यह भी पड़े: बदरीनाथ में हो रही है चार दिन से बर्फबारी, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे हुआ अवरुद्ध।
परिवारवालों का कहना है कि शुरुआत में नोबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लोग भी बच्ची की इस प्रतिभा को देखकर बाकियों की तरह हैरान रह गए थे. बाद में उन्होंने प्रतिभा का परीक्षण कर चार महीने की कैवल्या का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का फैसला किया. कैवल्या की मां को उम्मीद है कि उनकी बच्ची की कहानी अन्य माता पिता को भी अपने बच्चे की प्रतिभा की पहचान करने और उसका जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेगी।