द्वाराहाट रेंज वनक्षेत्र अन्तर्गत वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह (1 अक्टूबर – 7 अक्टूबर 2024) के तहत वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट श्री मदन लाल के नेतृत्व में विभन्न क्षेत्रों के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमालटा, राजकीय इण्टर कॉलेज नागार्जुन, राजकीय कनिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोदी आदि विद्यालयों व ग्राम सभा सीरा, बेल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: द्वाराहाट का लाल मनीष बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जम्मू कश्मीर में तैनात था सिपाही।
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन्य जीवों की महत्ता, वन्य जीवों के संरक्षण एवं सुरक्षा व साथ ही पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें विद्यालय के बच्चों व गाँव के लोगों को बताया गया कि कैसे वन्य प्राणी हमारी जीवन श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, हम कैसे उनकी रक्षा का दायित्व संभाल सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में इन विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
वन विभाग की ओर से श्री मदन लाल (वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट), भूपाल राम, रोशन कुमार, ललित रौतेला, तनुजा पाठक, रुचि, अर्जुन सिंह, दिनेश भट्ट, शेखर नाथ, मनोज सिंह , जगवीर सिंह, मनोज कुमार, नीलम, निशा, मंजू आदि सम्मिलित रहे।