8.6 C
Uttarakhand
Thursday, February 13, 2025

पत्नी की बेवफाई ने बना दिया हैवान, साड़ी से घोटता था गला, बरेली के “साइको किलर” की हिला देने वाली कहानी।

बरेली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘ए विलेन’ तो शायद आपने भी देखी होगी जो रोमांटिक मूवी होने के साथ ही साथ एक साइको किलर की खूंखार स्टोरी है.इसी मूवी की तरह एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां एक साइको किलर ने कई महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया उसको महिलाओं से ऐसी चिढ़ थी कि,वो महिलाओं को अपना निशाना बनाने लगा और ऐसा करते-करते उसने 11 महिलाओं की हत्या कर दी।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता था और जब महिला उसके प्रस्ताव को ठुकरा देती तो उसे इतना गुस्सा आता कि वो उसकी जान तक ले लेता. वो पहले महिला का गला दबाकर मार डालता और फिर साड़ी से गर्दन में गांठ बांध देता ताकि उसके जिंदा रहने की कोई गुंजाइश न रहे. जब से इस मामले का खुलासा हुआ है, तबसे लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर बरेली के 25 किलोमीटर के दायरे में नौ महिलाओं की जान लेने वाला कुलदीप कुमार गंगवार इतना खूंखार कैसे बन गया?

पुलिस ने शीशगढ़ और शाही थाना इलाके में हुईं महिलाओं की हत्याओं के मामले में कुलदीप कुमार गंगवार को अरेस्ट किया था. वो नवाबगंज थाना इलाके के बाकरगंज गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया उसकी दो बहनें हैं, जबकि मां की मौत हो चुकी हैं. उसने बताया कि उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते हुए एक अन्य महिला से शादी कर ली थी. उसके बाद अकसर दूसरी पत्नी के कहने पर पहली पत्नी से मारपीट करता था. बस यही वो वजह थी, जिसकी वजह से आरोपी के मन में सौतेली मां के प्रति विद्वेष का भाव रहा था और इसी वजह से वो उस उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा।

यह भी पड़े: हनीमून को यादगार बनाना पड़ा भारी,हाथ के हुए टुकड़े टुकड़े, कान के भी पर्दे फटे, पड़े पूरी खबर।

कुलदीप गंगवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का रहने वाला है. उसकी उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस को जांच में पता चला कि उसकी गलत हरकतों की वजह से उसकी बीवी छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उसे महिलाओं को लेकर एक कुंठा होने लगी. इसके बाद वो महिलाओं को अपने झांसे में फंसाता. फिर जबरदस्ती करने की कोशिश करता. नाकाम रहने पर गला घोंटकर महिलाओं को मौत के घाट उतार देता था. यशश्री ने नहीं माना प्रपोजल तो दाऊद ने सिर से पैर तक दिए जख्म, प्राइवेट पार्ट्स को चाकू से गोदा, हाथ-पैर तोड़कर काटे बाल।

यूपी के बरेली में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या की गई थी. हत्या का पैटर्न एक समान था. सभी महिलाओं का साड़ी से गला घोंटा गया था. लाशें झाड़ियों या खेत से बरामद हुए थे. हत्या की गई सभी महिलाओं की उम्र 45 साल से 55 साल के बीच थी. हत्या की वारदात बरेली के एक ही क्षेत्र में कुछ दिनों बाद-बाद हो रही थीं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles