केंद्र ने प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़े विवाद की जांच के लिए गुरुवार को एक सदस्यीय समिति का गठन किया। सूत्रों ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अतिरिक्त सचिव इस मामले की जांच करेंगे। समिति दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी। खेडकर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में स्थान पाने के लिए शारीरिक दिव्यांगता श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा के तहत लाभों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। उन्हें अनुचित व्यवहार के आरोपों के कारण पुणे से वाशिम स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने गुरुवार को विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला समाहरणालय में सहायक जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला।
यह भी पड़े: जानिए अपना 13 जुलाई 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।
करोड़ों की प्रॉपर्टी से हर साल 45 लाख की इनकम
अहमदनगर में भी पूजा के नाम तीन प्रॉपर्टी हैं। इनमें दो जमीन उनकी मां ने उन्हें 2014 में गिफ्ट के तौर पर दी। इनकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए है। सवेदी में पूजा ने 2019 में 20 लाख 25 हजार रुपए में एक जमीन खुद खरीदी। अभी इसकी कीमत 45 लाख रुपए है। इन सभी 7 प्रॉपर्टी से पूजा हर साल करीब 42 लाख रुपए कमा रही हैं। पूजा के पिता दिलीप खेडकर के नाम पर करीब 40 करोड़ की संपत्ति है। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2024 में अहमदनगर सीट से वंचित बहुजन अघाडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।
यह भी पड़े:लोकपर्व हरेला को लेकर वन विभाग की तैयारियां शुरू, किया वृक्षारोपण।
जिस ऑडी पर घूमती है, उस पर 26 हजार का चालान बकाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा खेडकर अपनी पोस्टिंग के दौरान जिस ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाकर घूमती थी, उस पर 26 हजार रुपए का जुर्माना बकाया है। 2022 से अब तक तेज गति से गाड़ी चलाने, सिग्नल तोड़ने और पुलिस के पूछने पर रुकने से इनकार करने जैसे ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर ऑडी के 21 चालान पेंडिंग हैं। ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। RTO ने गुरुवार (11 जुलाई) को इंजीनियरिंग कंपनी को नोटिस जारी किया है। RTO के एक अधिकारी ने शुक्रवार (12 जुलाई) को बताया कि पुणे RTO ने पुणे स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नोटिस जारी किया है, जिसके नाम पर MH-12/AR-7000 नंबर वाली ऑडी रजिस्टर्ड है। नोटिस में कंपनी को जांच के लिए ऑडी कार को तुरंत RTO में पेश करने के लिए कहा गया है।
यह भी पड़े:नंदा गौरा योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे कर सकते है आवेदन, अंतिम तिथि 30 नवंबर।
कौन हैं पूजा खेडकर और कहां काम कर रही हैं?
पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। पूजा सुर्खियों में तब आईं जब पुणे में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी काम कर रही थीं। विवाद के बाद उनका तबादला वाशिम कर दिया गया है। तबादले के बाद उन्होंने वाशिम में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। 34 साल की पूजा यूपीएससी-2022 की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनी हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए मानवविज्ञान को अपना विषय चुना था। पूजा खेडकर को यूपीएससी-2022 में AIR 821 रैंक मिली थी। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पाथर्डी की रहने वाली पूजा ने मेडिकल की पढ़ाई की है।
यह भी पड़े:कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का छलका दर्द कहा-बेटा शहीद-बहू चली गई, हमारे पास बस तस्वीर बची।
पूजा के पिता दिलीप खेडकर भी प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं। दिलीप महाराष्ट्र प्रदूषण विभाग के आयुक्त रहे हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। दिलीप ने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के टिकट पर अहमदनगर सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में दिलीप चौथे नंबर पर रहे थे और अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। पूजा की मां डॉ. मनोरमा खेडकर अहमदनगर जिले के पाथर्डी तालुका के भालगांव की सरपंच हैं। जानकारी के मुताबिक, पूजा खेडकर के नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी एक आईएएस अधिकारी थे।
यह भी पड़े: क्या होगी BSNL की धमाकेदार वापसी? कम दाम वाले रिचार्ज प्लान्स से मचा हड़कंप