रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, कहानी नए मोड़ ले रही है. अब जब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पुलिस की पकड़ में आ चुकी है और चारों आरोपी हिरासत में हैं, तो लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या था राज कुशवाह में, जिसके लिए सोनम ने अपने पति की हत्या तक करवा दी?
राज है फ्लाईवुड फैक्ट्री का साधारण कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाह सोनम के ही पिता की फ्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था. वह वहां बिलिंग सेक्शन में तैनात था. यहीं सोनम और राज की मुलाकातें शुरू हुईं और धीरे-धीरे यह रिश्ता एक गैरकानूनी अंजाम तक पहुंच गया।
राज का न तो कोई बड़ा बैकग्राउंड है और न ही कोई खास कमाई. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी मासिक सैलरी 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रही होगी. यानी उसकी सालाना कमाई मुश्किल से दो लाख रुपए तक पहुंचती थी.
सोनम है एक सम्पन्न परिवार की बेटी
सोनम एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है. उसके पिता के पास खुद की फैक्ट्री है, इंदौर में मकान है और कुल मिलाकर एक मिडल क्लास से ऊपर की जीवनशैली रही है. इसके बावजूद वह अपने कर्मचारी राज के प्यार में इस कदर डूबी कि पति की हत्या तक की साजिश रच डाली.
राजा रघुवंशी का लाखों का कारोबार
सोनम के पति राजा रघुवंशी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे. वे एक सफल ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन थे और उनका कारोबार लाखों में था. शादी के बाद दोनों मेघालय हनीमून पर गए थे, जहां राजा की मौत हो गई और सोनम गायब हो गई थी. अब पुलिस का कहना है कि सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या करवाई.
क्या कहती है पुलिस?
फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस ने राज और सोनम के रिश्ते की गहराई या हत्याकांड में उनके रियल मोटिव को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें:कैंचीधाम में जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम।s