द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड द्वाराहाट में नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की तमाम समस्याओं के लिए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। विद्यालय प्रबंधन समिति का कहना है कि अगर 14 अगस्त तक मांग पूरी नहीं हुई तो हम विद्यालय प्रांगण में आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के बैनर तले पदाधिकारियों ने कहा कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मूलभूत समस्स्याओं का अभाव है। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मठपाल ने कहा कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। बच्चे घर से पानी की बोतल लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पुस्तकालय भवन में कई प्रकार की अनियमित्ताएं की गई हैं तथा विद्यालय में मौजूद शिक्षकों का ट्रांसफर किया जा रहा है लेकिन उसके बाद विद्यालय में कोई भी शिक्षक नहीं आ रहा है जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है।
यह भी पड़े:आज घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, यहां देखे।
सभी अभिभावकों द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द शिक्षा विभाग इस बात का सुध ले तथा इसकी जांच की जाए। अध्यक्ष गिरीश चंद्र मठपाल ने कहा अगर 14 अगस्त तक अगर हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो हम सभी 16 अगस्त से लेख आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष गिरीश चंद्र मठपाल, मुकेश उपाध्याय, नंदन प्रसाद, गोपाल सिंह रावत, रमेश चंद्र, विपिन चंद्र, विमल साह, राम लाल, पुष्पा नेगी, मंजू नेगी, पूजा नेगी आदि मौजूद रहे।
यह भी पड़े:ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी ने सीएम धामी से की मुलाकात, सीएम ने किया जोरदार भव्य स्वागत।