अल्मोड़ा में विगत माह भारी बारिश के चलते छह जुलाई को पन्याली नाले में बरसाती उफान आने से मोहान पुल ध्वस्त हो गया था। पुल बहने से पहाड़ को जोड़ने वाले इस प्रमुख हाई वे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी और वाहन चालकों को चिमटाखाल- भौनखाल- हरडा़ का वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा था। वही इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विभाग के मुताबिक एक अगस्त से इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा: बारिश लैंडस्लाइड से अल्मोड़ा जिले की 5 सड़कें बंद।
मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले प्रमुख रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे पर बीते छह जुलाई को भारी बारिश हुई थी। इससे उफान पर आया पन्याली नाला मोहान के पास पुल को बहा ले गया। पुल बहने से इस हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जिसके बाद अब यहां ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार लोनिवि के मुताबिक सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री को सूखने के लिए कुछ दिन का समय लगेगा। विभाग के मुताबिक एक अगस्त से इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 28 जुलाई 2024