देहरादून: उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 2 हजार सिपाही पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://uksssc.net.in/phe/exam पर एक्टिव कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में पत्र भर दें। उम्मीदवार ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य भर में कांस्टेबलों के 2000 पदों को भरा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर, 2024 को शुरू हुई और 29 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस समय सीमा के भीतर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य पुलिस बल में शामिल होने के इच्छुक युवा और गतिशील व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत करती है।
- उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष): 1600 पद
- कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष): 400 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
उपरोक्त पदों पर चयन हेतु 100 अंकों की 02 घंटे की (ऑब्जेक्टिव टाइप विद मल्टीपल चॉइस) प्रतियोगी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हता अंकों का 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:आज का राशिफल, 10 नवंबर 2024