द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विधानसभा द्वाराहाट के भूतपूर्व विधायक महेश नेगी उत्तराखंड ओलम्पिक खेल संघ के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा में पधारने पर बीजेपी कार्यकताओं तथा स्थानीय लोगों ने जोरदार भव्य स्वागत किया। आपको बता दे कि उत्तराखंड ओलम्पिक खेल संघ के अध्यक्ष महेश नेगी का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया फूल माला के साथ नगाड़े, निशान,ढोल दमाऊ मशक बिन बैंड बाजे के साथ जोरदार खैरमकदम किया गया। घटगाड़ तिराहे से पैदल व्यापारियों और स्थानीय जनता का अभिवादन करते हुवे महेश नेगी और उनके साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश पांडे साथ रहे।
यह भी पड़े:प्रसिद्ध रंगकर्मी, जनकवि “गिर्दा”की जयंती विशेष, ओ जैंता एक दिन तो आलो उ दिन यो दुनि मा……
यहां त्रिमूर्ति चौक पर पहुंचकर द्वाराहाट की तीन विभूतियों के मदन मोहन उपाध्याय, विपिन त्रिपाठी, और हरिदत्त कांडपाल की मूर्तियों पर माला चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लिया । मुख्य चौक पर लोगों को संबोधित भी किया। महेश नेगी जोकि पूर्व विधायक द्वाराहाट विधानसभा और राष्ट्रीय चैंपियन एथलीट रहे हैं उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी के आशीर्वाद से यह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोपी गई है। अब मेरा काम युवाओं को खेल के मैदान से भविष्य बनाने के लिए युवाओं को तैयार करना है। मेरी खुद की जिंदगी खेल के मैदान से बनी है। एक बात कहां नहीं भूले कि मेरे खेल के गुरु द्वाराहाट के भगवान दास साह रहे उनकी बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं। इस मंच से उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। खेल से आज देश और दुनियां में पहचान मिल रही है। आपसभी युवा भी खेल से अपना जीवन को सफल बनाएं।
यह भी पड़े:मां नंदा महोत्सव अल्मोड़ा : आरोही संस्था के बच्चों ने निकाली मां नंदा-सुनंदा की भव्य झांकी