14.8 C
Uttarakhand
Wednesday, November 20, 2024

उत्तराखंड नर्सिंग Uttarakhand Nursing प्रवेश 2024: आवेदन पत्र, परीक्षा तिथियां, काउंसलिंग

उत्तराखंड नर्सिंग में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून उत्तराखंड में संबद्ध नर्सिंग कॉलेजों की ओर से राज्य स्तरीय काउंसलिंग आयोजित करता है। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पूरे उत्तराखंड राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करने की तिथि एवं अंतिम तिथि:-

30.04.2024 से 25.05.2024 (साय 05:00 बजे तक) अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र/ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है|

प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करने की तिथि:-

01.06.2024 को अपरान्ह 02:00 बजे से छात्र अपना प्रवेश पत्र https://www.hnbumu.ac.in/ इस वेबसाइट से निकल सकते है|

यह भी पढ़े:- जॉब अलर्ट:- IBPS ने निकाली 7145 पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन |

परीक्षा की तिथि:-

08.06.2024(शनिवार) 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक जी०एन०एम० की परीक्षा होगी तथा दिन में 02:30 बजे से 04:30 बजे तक ए०एन०एम० की परीक्षा कराई जाएगी|

शैक्षणिक सत्र:-

उत्तराखण्ड ए०एन०एम० एवं जी०एन०एम० नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु किया जायेगा|

  • जी०एन०एम० (General Nursing and Midwifery) पुरुष अभ्यर्थियो हेतु केवल 20 प्रतिशत सीटे आरक्षित रहेगी|
  • ए०एन०एम० (Auxillary Nursing and Midwifery) केवल महिला अभ्यर्थियो के लिए|

उत्तराखंड नर्सिंग Nursing प्रवेश 2024:-

Exam Uttarakhand Nursing
Conducting Body https://www.hnbumu.ac.in/
Courses Offered All UG and PG Nursing Courses
Application Process Online
Examination Mode Offline

 

शैक्षिक योग्यता:-

उत्तराखंड नर्सिंग Nursing प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% कुल अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। छात्र कला और विज्ञानं दोनों वर्ग के हो सकते है| यदि वे उत्तराखंड में एमएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उन्हें स्नातक पाठ्यक्रम अवश्य करना चाहिए।

निवास/राष्ट्रीयता:-

सभी भारतीय उम्मीदवार उत्तराखंड में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं। वे उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी हो भी सकते हैं और नहीं भी।

आवेदन शुल्क:-

सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 1500 रुपया जमा करना होगा| यदि कोई सामान्य वर्ग अभ्यर्थी जी०एन०एम० एवं ए०एन०एम० दोनों परीक्षा देना चाहता है तो उसे 1500+1500=3000 रुपया शुल्क जमा करना होगा|

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थीयो को 1000 रुपया आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा|

आयु सीमा:-

उत्तराखंड जी०एन०एम० एवं ए०एन०एम० नर्सिंग Nursing प्रवेश के लिए आवेदन करने की 31.12.2024 को न्यूनतम 17 वर्ष  और अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी|

आवश्यक दस्तावेज:-

उत्तराखंड नर्सिंग Nursing प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:-

  • सभी प्रासंगिक मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

यह भी पढ़े:- Flipkart Big Saving Days सेल में धमाका! AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

पाठ्यक्रम:-

विषय प्रश्न की संख्या
जी०एन०एम० 100
सामान्य भाषा(हिंदी) 20
प्रारम्भिक गणित 20
सामान्य विज्ञान 20
सामान्य अध्ययन/ सामान्य ज्ञान 40

 

विषय प्रश्न की संख्या
ए०एन०एम० 100
सामान्य भाषा(हिंदी) 10
सामान्य भाषा (अंग्रेजी) 10
प्रारम्भिक गणित 20
सामान्य विज्ञान 30
सामान्य अध्ययन/ सामान्य ज्ञान 30

उत्तराखण्ड ए०एन०एम० एवं जी०एन०एम० नर्सिंग Nursing प्रवेश परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केन्द्र:-

परीक्षा केन्द्र परीक्षा केन्द्र कोड
देहरादून 1
श्रीनगर (गढ़वाल) 2
नई टिहरी 3
गोपेश्वर 4
हरिद्वार 5
हल्द्वानी 6
पिथोरागढ 7
अल्मोड़ा 8
उत्तरकाशी 9
चम्पावत 10
ऊधम सिंह नगर 11

 

काउंसलिंग प्रक्रिया:-

उत्तराखंड नर्सिंग Nursing प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा समाप्त होने और मेरिट सूची जारी होने के बाद आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hnbumu.emsecure.in/ देख सकते हैं|

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Harish Negi
Harish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Harish Negi "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के लिए मूल्यवान सदस्य हैं। जानकारी की दुनिया में उनकी गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles