रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं। सेना, खेल, थिएटर, प्रशासनिक पदों में अग्रणी रहकर ये बेटियां देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। अब एक और बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली स्नेहा नेगी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। स्नेहा नेगी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी इसरो में वैज्ञानिक बनी है।
दरअसल, श्रीनगर के श्रीकोट की रहने वाली स्नेहा नेगी इसरो में वैज्ञानिक बनी हैं. वैसे तो मूल रूप से स्नेहा रुद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल के सुप्री गांव की निवासी है, लेकिन स्नेहा बचपन से ही श्रीकोट गंगानाली में रहती हैं. स्नेहा ने कक्षा 5 वीं तक कि पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली से की. जबकि, कक्षा छठवीं में उनका चयन नवोदय विद्यालय सतुधार पौड़ी में हुआ. जहां से स्नेहा ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की।
पढ़ाई में प्रखर बुद्धि की स्नेहा नेगी ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी पौड़ी से बीटेक किया. जबकि, अभी आईआईएससी बेंगलुरु से एमटेक कर रही हैं. इसी बीच स्नेहा ने अपनी मेहनत के बल पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इससे पहले स्नेहा ने साल 2021 में गेट एग्जाम ऑल इंडिया में 80वीं रैंक हासिल की थी. अब वो इसरो में वैज्ञानिक बनीं हैं. ऐसे में स्नेहा बतौर वैज्ञनिक अपनी सेवाएं इसरो को देंगी।
वहीं, स्नेहा नेगी की इस उपलब्धि पर परिवार समेत पूरे श्रीनगर में खुशी का माहौल है. स्नेहा का ये सफर इतना आसान नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने आज एक अलग मुकाम हासिल किया है. बचपन में ही स्नेहा के सिर से पिता का साया उठ गया था, लेकिन तमाम परेशानियों के बावजूद भी स्नेहा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्नेहा की मां मनोरमा नेगी श्रीकोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं. वे अपनी बेटी स्नेहा की इस सफलता से गदगद हैं।
मनोरमा नेगी ने बताया कि उनकी बेटी अभी बेंगलुरु में है. स्नेहा बचपन से ही मेहनती थी. मेहनत के बल पर स्नेहा ने आज अपना रास्ता बनाया है. उन्होंने बताया कि स्नेहा का भाई अखिल नेगी भी बहन की तरह प्रखर बुद्धि का छात्र रहा है. उसने भी बैंक पीओ का एग्जाम क्लियर किया है. अभी वो जम्मू कश्मीर में बैंक पीओ की ट्रेनिंग ले रहा है. उनका कहना है कि आज उनके बच्चों ने उनका मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: गधेरे में डूबा बैंक मैनेजर हिमांशु, हुई मौत, अक्टूबर में होनी थी हिमांशु की शादी।