रामनगर: उत्तराखंड में इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी यानी कल से शुरु होने वाली हैं. यह परीक्षाएं 16 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों का मोबाइल ले जाना तो प्रतिबंधित रहता ही है। कार्मिक भी कक्षों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिए जा चुके हैं।
यह भी पड़े: चट शादी, पट रजिस्ट्रेशन कर रहे है युवा, इस तरह करे रजिस्ट्रेशन।
27 फरवरी मंगलवार प्रातः दस से एक बजे तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू होगी। पहले दिन इंटर की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा में 210354 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल में 115606 व इंटर में 94748 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2325 व संस्थागत 113281 तथा इंटर में 4397 व्यक्तिगत व 90351 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल हैं। राज्य में 1228 केंद्रों में परीक्षा होगी।
यह भी पड़े: जानिए अपना 26 फरवरी 2024 का राशिफल।