हरिद्वार: उत्तराखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बेरोजगार संघ ने रविवार को दावा किया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। इस दावे के चलते परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मच गया और आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
आज हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मंच से परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और दावा किया कि प्रश्न पत्र बाहर आ गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने भी आवाज बुलंद की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बॉबी पंवार को हिरासत में ले लिया और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी।
यह भी पढ़ें:परीक्षा से पहले बड़ा धमाका: उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल गिरोह का सरगना हाकम सिंह दबोचा
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में UKSSSC पर कई बार परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के आरोप लग चुके हैं। कई भर्तियाँ इसी वजह से रद्द भी करनी पड़ी थीं और आयोग की साख पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बेरोजगार संघ का कहना है कि जब तक सरकार और आयोग इस पूरे प्रकरण पर पारदर्शी जांच नहीं कराते, तब तक युवाओं का विश्वास बहाल नहीं हो सकता।
प्रश्न पत्र लीक की आशंका ने हजारों परीक्षार्थियों को असमंजस में डाल दिया है। छात्र अब सवाल कर रहे हैं कि “क्या वाकई आज का पेपर भी लीक हो गया?” यदि ऐसा है तो उनकी मेहनत और सपनों पर एक और चोट लगेगी। परीक्षार्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं, फिलहाल आयोग और प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।