नई दिल्ली: हाइवे टोल टैक्स का सालाना संशोधन पहले 1 अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण बढ़ोतरी स्थगित कर दी गई थी. चुनाव खत्म होने के बाद इसे NHAI द्वारा लागू किया जा रहा है. रविवार रात से यह प्रभावी हो गया है. आइए समझते हैं कि इसका जेब पर कितने रुपए का असर पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पीएस गुंसाई ने बताया कि टोल टैक्स में पांच से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरें रविवार की रात से लागू होंगी। देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए के लिए करीब 10 रुपये टोल में वृद्धि होगी।
यह भी पड़े:द्वाराहाट: अदालत का फैसला, वाहन दुर्घटना मामले में सुनाई यह सजा।
अभी सिर्फ एग्जिट पोल सामने आया है, जबकि असली नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह तय होगा कि केंद्र में किस पार्टी की सरकार बनती है और पीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है. इस बीच NHAI ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला लिया है. अब हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानी आज से अधिक पेमेंट करना होगा।
यह भी पड़े: द्वाराहाट के योगदा आश्रम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, ध्यान लगाकर की आराधना, संतो से लिया आशीर्वाद।
NHAI सोमवार की रात 12 बजे से दो महीने से पेंडिंग बढ़ी हुई टोल दरें लागू करेगा. देश में आम चुनाव के चलते लगे आचार संहिता के कारण एक अप्रैल से लागू होने वाली यह बढ़ोतरी रोक दी गई थी. इस सालाना संशोधन में औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है। एनएचएआई के एक सीनियर अधिकारी ने रविवार को कहा कि नए यूजर्स के लिए शुल्क तीन जून, 2024 से लागू होगा. टोल टैक्स में यह परिवर्तन होलसेल प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित महंगाई में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 यूजर्स शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और कलेक्शन) नियम, 2008 के अनुसार ग्राहकों पर शुल्क लगाया जाता है।
किस हाइवे पर देना पड़ेगा सबसे ज्यादा टोल?
शहर से गुजरने वाले हाइवे में सबसे अधिक बोझ सोहना हाइवे पर पड़ेगा, जहां कार की एक तरफ यात्रा के लिए 125 रुपए टोल के रूप में वसूले जाएंगे. अगर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करनी है तो 125 रुपए में इस एक्सप्रेसवे का टोल भी जोड़ना होगा. यहां विभिन्न दूरी के हिसाब से टोल दरें निर्धारित हैं. खेड़ की दौला टोल पर कार सवारों को पहले से पांच रुपए अधिक देने होंगे। चाहे गुड़गांव-दिल्ली से मानेसर आईएमटी, जयपुर जाना हो या सोहना-नूंह-अलवर या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे होकर जयपुर या भरतपुर, वाहन चालकों से बढ़ी हुई टोल दरें वसूली जाएंगी. गुड़गांव की सीमा में जयपुर हाइवे पर खेड़कीदौला, गुड़गांव-सोहना हाइवे पर घामडोज और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर पर टोल प्लाजा हैं।
यह भी पड़े: 03 जून 2024 का राशिफल।