Home खेल आज इतिहास रचने उतरेंगी मनु भाकर, मेडल की लगाएगी हैट्रिक।

आज इतिहास रचने उतरेंगी मनु भाकर, मेडल की लगाएगी हैट्रिक।

0

पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय युवा शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) आज (03 अगस्त 2024) तीसरे मेडल पर निशाना लगाने के लिए उतरेंगी। खेलों के महाकुंभ में शनिवार को 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट का फाइनल मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में खास है। अगर इस मुकाबले में मनु भाकर निशाना लगाने में सफल हो जाती हैं तो वह इतिहास रच देंगी। अभी तक एक ओलंपिक में तीन मेडल किसी ने नहीं जीता है।

यह भी पड़े:भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने फाइनल में बनाई जगह।

क्वालिफिकेशन मुकाबले में भनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 40 निशानेबाज उतरे थे। प्रिसिजन राउंड के बाद मनु भाकर 294 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही थीं। इसके बाद हुए रेपिड राउंड में मनु ने अपनी लय बरकरार रखी और 296 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर फिनिश किया था।

यह भी पड़े:पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला मेडल।

क्या स्वर्ण जीत पाएंगी मनु

मनु ने दो कांस्य जीते हैं और अब उनसे स्वर्ण पदक की आस है। अगर वह स्वर्ण पर निशाना साधती हैं तो यह उनके ओलंपिक का सुखद अंत होगा। देशवासी उनके सफल होने की कामना कर रहे हैं। आज दोपहर एक बजे से उनका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: दिल्ली में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version