दिल्ली में विगत माह में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है. इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है. दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है. संस्कृति स्कूल कोबम से उड़ाने की धमकी दी गई है. नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला है.ई मेल मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गी है. एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया. पुलिस को सूचना मिली तो आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
यह भी पड़े:जम्मू कश्मीर के पंपोर में फटा बादल, वैष्णो देवी हेलीसेवा बंद, नदिया उफान पर।
एक बार पुनः दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है कि यहां, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित समर फील्ड स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली है। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्कूल को खाली कर दिया गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस की टीम स्कूल में बम की तलाश कर रही है।