शनिवार, 23 अगस्त 2025 को ग्रहों की स्थिति पूरी तरह से बदल रही है। इस दिन शुक्र और बुध कर्क राशि में, गुरु मिथुन राशि में, चंद्रमा-सूर्य-केतु सिंह राशि में, मंगल कन्या राशि में, राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।
मेष (Aries): आज दिन सामान्य रहेगा। नई यात्रा, व्यापार में आर्थिक सहयोग की उम्मीद और स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं। परिवार व दोस्त सहयोग करेंगे।
वृषभ (Taurus): आज आपके मन में नई उमंग रहेगी। व्यापार में लाभ, प्रॉपर्टी में निवेश और परिवार में मांगलिक कार्य के योग बन सकते हैं।
मिथुन (Gemini): नई योजनाओं को लागू करने का समय है। कामकाज में सफलता, सामाजिक संबंधों में वृद्धि होगी।
कर्क (Cancer): परिवार में सामंजस्य रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आज यात्रा या मित्रों से मुलाकात के योग हैं।
सिंह (Leo): आत्मविश्वास बढ़ेगा। सरकारी कार्य में लाभ, मान-सम्मान मिलेगा, लेकिन वाणी में संयम रखें।
यह भी पढ़ें:कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज? जाने तीज का महत्व,व्रत कथा, शुभमुहूर्त, पूजाविधि।
कन्या (Virgo): कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य अच्छा, लेकिन अत्यधिक बोलने में सावधानी बरतें।
तुला (Libra): व्यापार में लाभ, परिवार में सुख, और नए कार्य शुरू करने का योग बन रहे है।
वृश्चिक (Scorpio): कार्यक्षेत्र में पदोन्नति, नौकरी के अच्छे अवसर, परिवार में सुख, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु (Sagittarius): आज धैर्य रखें, करियर में चुनौतियां, व्यापार में रुकावटें, लेकिन दिन के उतरते-उतरते स्थिति बेहतर होगी।
मकर (Capricorn): नकारात्मकता से बचें, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, अचानक धन खर्च के योग बन रहा है।
कुंभ (Aquarius): प्रेम, रोमांस, मनोरंजन के अवसर, मित्रों-परिजनों के साथ खुशियां बांटेंगे।
मीन (Pisces): धार्मिक कार्यों में रुचि, संतान से खुशी, व्यापार में तरक्की होगी।