ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। वहीं, भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। बता दें, टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था।
यह भी पड़े:जिला योजना समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं को आवंटित की गई धनराशि, देखें पूरी सूची
11 साल बाद टीम इंडिया ने जीती ICC ट्रॉफी
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। बता दें, सूखी और धीमी पिच पर पावरप्ले में 34/3 पर सिमटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इस पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 47 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने अपनी इस पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए। दूसरी ओर शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को कितना मिला?
आईसीसी ने सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के लिए 7,87,500 डॉलर (6.56 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी रखा था. अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. इसलिए उन्हें भी 6.56 करोड़ रुपए के अलावा हर जीत लिए 26 लाख रुपए अलग से दिए गए हैं।
सुपर-8 वाली टीमें भी हुईं मालामाल
सुपर-8 से 4 टीमें बाहर हो गई थीं, लेकिन वो भी मालामाल होकर लौटी हैं. हर टीम को 3,82,500 डॉलर करीब 3.18 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इस राउंड से वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अमेरिका बाहर हुए थे जिन्हें 3.18 करोड़ के साथ हर जीत के लिए अलग से 26 लाख रुपए मिले।