रानीखेत: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रिप के अंतर्गत गठित सहकारिताओं में आजकल वार्षिक आम सभाओं का सिलसिला जारी है, वही आज विकास खण्ड ताड़ीखेत मे ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा अंगीकृत नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता की प्रथम वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर स्वागत गीत/प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज की बैठक की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्षा हरिप्रिया बिष्ट द्वारा की गयी। सर्वप्रथम सहकारिता अध्यक्षा महोदया द्वारा सम्बोधन मे सभी का अभिनन्दन व स्वागत किया साथ ही सहकारिता की जानकारी प्रस्तुत की गयी।
सहायक प्रबंधक संदीप सिंह द्वारा समूहों महिलाओं को रीप परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आज की वार्षिक आम सभा में नवनिर्वाचित चयनित संचालक मंडल सदस्यों को सहायक प्रबंधक संदीप सिंह सपथ दिलाई गयी | सहकारिता बिजनैस प्रमोटर द्वारा सहकारिता का लेखा जोखा व्ययसाय व आगामी कार्य योजना के बारे मे बताया गया।
बैठक में पहुंचे हुए मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी ताड़ीखेत तारा चंद्र भट्ट व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना मुख्यालय अल्मोड़ा से सहायक प्रबंधक संस्थान व समावेशन संदीप सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विश्वकुल सैनी, सघन सहकारी समिति सचिव इन्दर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी चंदन नाथ गोस्वामी चौकुनी , ब्लाक मिशन प्रबंधक (NRLM ) गंगा बिष्ट, एरिया कोडीनेटर (NRLM)भूपेंद्र गोस्वामी, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण वित्त सहायक योगेश जोशी, आजीविका समन्वयक हेमा बिष्ट, सहायक प्रसार कृषि एवं पशुपालन विकास फुलारा एवं सहकारिता स्टॉफ नें प्रतिभाग किया गया।
यह भी पड़े:द्वारीखाल: 7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, ताऊ ने बचाई जान