हल्द्वानी: उत्तराखंड के मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आने की खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया. सौरव से कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे न देने पर सौरव के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मिलते ही सौरव ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया. नैनीताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. धमकी देने वाला बिश्नोई गैंग का सदस्य नहीं बल्कि एक नशेड़ी गार्ड निकला।
आपको बता दे कि सौरभ जोशी को भेजे गए खत में लिखा गया है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है।
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार शाम घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अरुण कुमार (19) है और वह उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. अरुण को सौरव जोशी के घर के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी कुछ समय पहले तक मोहाली के एक फाइव स्टार होटल में सिक्योरिटी गार्ड था. नशे की लत की वजह से वह बेरोजगार था, जिसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सौरव जोशी से रुपये ऐंठने चाहे लेकिन पकड़ा गया।
सौरव जोशी ने पुलिस से कहा था कि धमकी मिलने से उनका परिवार बहुत डरा हुआ है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. 24 घंटे से कम वक्त में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अरुण कुमार से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, फिरौती न मिलने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी।