देहरादून: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांचों जवानों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अब एयरपोर्ट से शहीदों के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान भेजे जाएंगे। बीती रोज यानी 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। सेना ने भी काउंटर अटैक कर जवाबी फारयिंग की, लेकिन आतंकी जंगल की तरफ भाग गए।
उत्तराखंड के पांच ‘लाल’ शहीद
इस आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हुए हैं।
— Sanjeev 🇮🇳 (@sun4shiva) July 9, 2024
यान भी पड़े:हापुड़ में पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, आगबबूला पत्नी ने पुलिस के सामने ही बरसा दिए थप्पड़, वीडियो वायरल।
छह महीने पहले देहरादून आए थे सूबेदार आनंद सिंह
शहीद जवानों में सूबेदार आनंद सिंह थे, जो रुद्रप्रयाग जिले के कांडा भरदार गांव के निवासी थे। वह छह महीने पहले ही अपने परिवार से मिलने के लिए देहरादून आए थे। इस दौरान कुछ समय उन्होंने गांव में बिताया। आनंद सिंह रावत ने साल 2001 में सेना में भर्ती होकर देश की सेवा शुरू की थी।
यह भी पड़े:शोक में डूबी देवभूमि, कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच बेटों ने दिया बलिदान।