द्वाराहाट: आज देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द्वाराहाट रेंज में उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा मयंक मेहता के नेतृत्व में ध्वजा रोहण कर तिरंगा प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी द्वाराहाट मदन लाल, द्वाराहाट रेंज के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, आसपास के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर वनाग्नि काल में जंगलों को बचाने के लिए विभाग का सहयोग करने,अपने वन पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने , वनों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने पर चंदन सिंह सरपंच दंतौला, राजेंद्र उप्रेती सरपंच नागार्जुन,शपुष्पा देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल छाना एवम भूपाल सिंह फायर वाचर को उपप्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
यह भी पड़े: घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाता सत्यापन,20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक चलेगा सत्यापन कार्य।
उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा मयंक मेहता ने कहा कि ‘आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं. 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, जो हमारे देश के स्वाभिमान, बलिदान, और अदम्य साहस का प्रतीक है. सबसे पहले, मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई. इस दिन का महत्व केवल हमारे इतिहास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध, और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।
यह भी पड़े: जब पूरे देश राज्य में फहराया जा रहा था तिरंगा, तब तिरंगे में लिपटकर आया उत्तराखंड का लाल दीपक।
वही उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा देश के विकास में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि लोगों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं और जब तक वे पौधे बड़े नहीं होते, तब तक उनकी पूरी देखभाल करें। साथ ही लगाए गए पौधों की तब तक सुरक्षा करें जब तक वे बड़े नहीं हो जाते हैं। यह सब काम समाज को जागरूक किए बगैर नहीं हो सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जंगल में आग लगने की किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा की भविष्य की चुनौतियों का हम सबने मिलकर सामना करना है।
यह भी पड़े: दो साल पहले किया प्रेम विवाह,संदिग्ध हालत में मौत,पति और परिवार पर दहेज हत्या का आरोप
मयंक मेहता द्वारा संस्कृति तथा समाज पर पड़ने वाले वनों के प्रभाव के विषय में भी बताया गया। तथपश्चात तिरंगा रैली का आयोजन भी किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा तदोपरांत चंथरिया कक्ष संख्या 15 में लीसा लॉट का निरीक्षण व चंथरिया 11 में 2023- 24 में हुए बहुद्देशीय योजना के तहत वृक्षारोपण क्षेत्र एवम जालीखान नर्सरी का निरीक्षण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पड़े:आइए जानते है 15 अगस्त 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।