चमोली: सिक्ख धर्म की आस्था संगम पवित्र श्री हेमकुंड साहिब जी यात्रा का हुआ शुभारंभ हो गया है, जो बोले सोनिहाल के जयकारे के साथ यात्रा बेस कैंप गोविंद घाट गुरुद्वारे से बैंड की मधुर धुनों के बीच पंच प्यारों की अगुवाई में आज प्रातः काल पवित्र अरदास के बाद गोविंद धाम को रवाना हुआ, सिक्ख श्रद्धालुओं का पहला जत्था, करीब 3300 श्रद्धालु हुए श्री हेमकुंड साहिब रवाना। वही आज हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जत्थे को रवाना किया जो अपराह्न तीन बजे घांघरिया पहुंचा था। इसके बाद 25 मई को सुबह साढ़े नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए। शुक्रवार को सुबह छह बजे से गोविंदघाट गुरुद्वारे में गुरुवाणी का पाठ, अरदास, सबद कीर्तन और अखंड पाठ का आयोजन हुआ।
यह भी पड़े:चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में हुई सबसे ज्यादा मौत।
इसके बाद सुबह आठ बजे गुरुद्वारे से पंचप्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिला। गोविंदघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया, शनिवार को घांघरिया से सुबह करीब नौ बजे श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचा। उसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 25 मई 2024