चौखुटिया: जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड चौखुटिया के बहुप्रतीक्षित गोदी-तड़ागताल मार्ग की हालत बहुत जल्द सुधरेगी। टेंडर प्रक्रिया के बाद अनुबंध गठन की कार्यवाही होते ही इस मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। तड़ागताल मार्ग पर सात किमी लंबी सड़क देखरेख के अभाव में खस्ता हो गई है। मार्ग से क्षेत्र के गोदी, टेडागांव, कोटयूडा, तड़ागताल समेत अनेक गांवों की 4000 से अधिक की आबादी प्रभावित होती है। बीते दिनों पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक में गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने इस मार्ग के सुधारीकरण की मांग को जोरशोर से उठाया था। गोदी तड़ागताल सड़क की निविदा प्रक्रिया हो गई है। अनुबंध की कार्रवाई चल रही है। अनुबंध होते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
यह भी पड़े:जानिए अपना 30 सितंबर 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।