हल्द्वानी: हल्द्वानी से चार दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव कालीचौड़ के जंगल से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 35 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है। वह नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की निवासी थी। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला के मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। नेहा उप्रेती बीते 26 मार्च से अपने घर से गायब थीं। परिवार ने उनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाने की टीम ने शव को सुरक्षित रखा और पहचान के लिए परिजनों को बुलाया। पुलिस उक्त शव की गंभीरता के साथ जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दे कि हल्द्वानी कोतवाली के क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थीं। न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए। नेहा की दो बच्चियां हैं। एक 11 साल की, जबकि दूसरी करीब एक साल की। घर न लौटने पर सास ने कई जगह तलाशने के बाद पुलिस से गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट किए गए, लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह काली चौड़ मंदिर पर कुछ लोग पूजापाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज दुर्गंध के बाद वहां शव पड़ा पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। अखबार में लिपटी कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी मिली। सूचना पर पहले काठगोदाम और फिर हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की पहचान नेहा के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव जब पलटा गया तो आधे चेहरा पर कीड़े रेंगते हुए मिले। गहने सुरक्षित मिलने से संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के बाद से उधर से कोई गुजरा नहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विवाह पंजीकरण हुआ आसान, फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता समाप्त