6.8 C
Uttarakhand
Saturday, January 11, 2025

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश, सरेआम होते हैं रेप-मर्डर, पढ़कर कहेंगे- इससे अच्छा तो पाकिस्तान है!

आज के समय में जब हम अपने घरों में बैठे हुए होते है, या अपने किसी काम से आस-पास निकलते है, तब हम काफी ज्यादा comfortable और safe महसूस करते है। यह इसलिए क्युकि हमे मालूम है की हमारा इलाक़ा काफी safe है, और हम अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकते है।

मगर क्या आपको मालूम है की दुनिया में ऐसे काफी dangerous countries है, जहां रहने वाले लोगों को हर वक़्त एक अजीब सा डर रहता है, की उनके साथ कब क्या हो जाए, उसकी कोई guarantee नही होती। इन देशों का माहौल काफी ज्यादा ख़राब होता है, और यहाँ रहने वाले नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही सोचना पड़ता है।

amazon sale

तो आइए आज हम ऐसे ही टॉप 10 dangerous countries अर्थात खतरनाक देशो के बारे में बताते  है, जहा रहना खुद में ही काफी ज्यादा मुश्किल है।

ये है दुनिया के सबसे खतरनाक देश 

क्रम संख्‍या  देश  जीपीआई स्‍कोर
1 यमन 3.397
2 सूडान  3.327
3 दक्षिणी सूडान 3.324
4 अफगानिस्‍तान 3.294
5 यूक्रेन 3.28
6 कांगो लोकतांत्रिक गणराज्‍य 3.264
7 रूस 3.249
8 सीरिया 3.173
9 इजरायल 3.115
10 माली 3.095

सबसे खतरनाक देशों के बारे में जानिए 

यमन 
दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में सबसे टॉप पर यमन है. इसका जीपीआई स्‍कोर 3.397 है. सूडान में साल 2015 में गृह युद्ध की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से यह देश लगातार अराजकता में डूबा है. साथ ही यहां पर अकाल और भुखमरी ने हालात को और बिगाड़ दिया है.

सूडान
सबसे खतरनाक देशों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर सूडान है. सूडान में चल रहे संघर्ष के कारण करीब 3 हजार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लाख लोगों को विस्‍थापन का दंश झेलना पड़ा है. यहां के डारुर, दक्षिण कोर्डोफन और ब्‍लू नाइल जैसे इलाकों में छिड़े संघर्ष ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र के मुताबिक, सूडान में करीब 1.4 करोड़ लोगों को तुरंत मानवीय सहायता की जरूरत है.

दक्षिणी सूडान 
दक्षिणी सूडान का हाल भी यमन और सूडान से ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है. यह दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक देश है और इसका जीपीआई स्‍कोर 3.324 है. दक्षिणी सूडान 2011 में स्‍वतंत्र हुआ था और उसके बाद से ही यहां पर संघर्ष जारी है.

अफगानिस्‍तान
अमेरिका ने 2021 में अफगानिस्‍तान छोड़ दिया था और उसके बाद से ही वहां पर तालिबान की सत्ता है. तालिबान के कब्‍जे के बाद से अफगानिस्‍तान के हालात और खराब हुए हैं. यह दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में चौथे नंबर पर है. आम लोगों पर कई तरह की पाबंदियां हैं और आतंकवाद भी यहां पर चरम पर है.

यूक्रेन 
यूक्रेन पर फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद इस देश की तस्‍वीर काफी बदल चुकी है. यूक्रेन में 2024 तक डेढ़ लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. साथ ही बुनियादी ढांचे को भी जबरदस्‍त नुकसान हुआ है. व्‍यापक पैमाने पर घर, स्‍कूल और अस्‍पताल जमींदोज हो चुके हैं. यूक्रेन दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में पांचवें नंबर पर है.

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्‍य 
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्‍य भी एक बेहद अशांत देश है. यह दुनिया का छठा सबसे खतरनाक स्‍थान है. यहां पर दो विद्रोही समूहों मार्च 23 मूवमेंट और एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस और सरकारी सैनिकों के बीच लड़ाई तेज हो गई है. इससे आम नागरिकों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है. जून में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस के विद्रोहियों ने करीब 100 ग्रामीणों का नरसंहार कर दिया था.

रूस 
यूक्रेन के साथ युद्ध की कीमत रूस भी चुका रहा है. इस इंडेक्‍स के मुताबिक, रूस दुनिया का सातवां सबसे खतरनाक देश है. यहां पर संगठित अपराध और भ्रष्‍टाचार के साथ ही औद्योगिक दुर्घटनाओं की आशंका और प्रदूषण जैसी समस्‍याएं आबादी के लिए बड़ा जोखिम पैदा कर रही है.

सीरिया 
सीरिया काफी वक्‍त से दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की सूची में बना हुआ है. यह दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश है. सीरिया में 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से ही देश के लोगों का हाल बेहाल है. यहां पर 1.3 करोड़ लोगों को सहायता की जरूरत है. वहीं 66 लाख लोगों को देश में ही विस्‍थापित होना पड़ा है. साथ ही युद्ध के कारण बुनियादी ढांचे को व्‍यापक रूप से नुकसान पहुंचा है और घर, स्‍कूल और अस्‍पताल नष्‍ट हो चुके हैं.

इजरायल 
इजरायल और हमास के बीच बीते 10 महीने से संघर्ष जारी है. वहीं ईरान समर्थित हिजबुल्‍लाह भी इजरायल के खिलाफ हमले कर रहा है. ऐसे में इस इंडेक्‍स में इजरायल दुनिया का नौंवा सबसे खतरनाक देश बना हुआ है. इजरायल की समृद्धि से किसी भी देश को ईर्ष्‍या हो सकती है. हालांकि इस संघर्ष ने इजरायल को कई तरह से नुकसान पहुंचाया है.

माली 
माली दुनिया का दसवां सबसे खतरनाक देश है, जहां पर 2012 से सुरक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले संकट में घिरा हुआ है. स्‍वतंत्रता विद्रोह, जिहादी घुसपैठ और अंतर-सामुदायिक हिंसा के कारण हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles