Home खेल जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, दूसरा T20...

जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, दूसरा T20 आज,प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव।

0

T20 World Cup 2024 की चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का पहला टी20 मैच जिम्बाब्वे से हुआ, जिसमें टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। युवा सितारों से सजी टीम ने जिम्बाब्वे की अनुभवी टीम के आगे घुटने टेक दिए। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा। टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू सके और छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम 13 रन से मैच हार गई। इस मैच के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या आज शाम होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है।

यह भी पड़े:सूरत में छह मंजिला इमारत टूटा, अब तक 7 लोगो की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका

टीम में क्या होगा बदलाव

पहले टी20 मैच में मिली हार के बावजूद अगले ही मैच में टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल लग रहा है। हालांकि पिच की स्थिति को देखते हुए 1 और स्पिन गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में पिछले मैच में विफल रहने वाले खलील अहमद को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। टीम में ऐसे स्पिन गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है जो बल्लेबाजी में भी ठीक प्रदर्शन कर सके। खलील अहमद की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

यह भी पड़े:अगर आपने महाराष्ट्र की पहाड़ी खूबसूरती देखनी है तो आइए मालशेज घाट Malshej Ghat

भारतः शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

जिंबाब्वेः वेस्ली मधवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, लुक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुजाबरबानी, तेंडाई चतारा।

यह भी पड़े:उत्तराखंड में बारिश ने लिया विकराल रूप, चारधाम यात्रा अग्रिम आदेश तक बंद, नौ जिलोंं में भारी बारिश का अलर्ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version