Home खेल अभिषेक शर्मा ने जड़ा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक।

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया हैं. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 47 गेंदों पर अपना अंतर्राष्ट्रीय पहला शतक पूरा कर लिया हैं। अभी तक भारत का स्कोर: 152-2 (15)

यह भी पड़े:जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, दूसरा T20 आज,प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव।

46 गेंदों पर पूरा किया शतक

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 33 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 46 गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों के बाद अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 13 गेंद लिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगाए जबकि 47 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा।

यह भी पड़े:एक युग का अंत, दिग्गज रैसलर जॉन सीना ने WWE से किया संन्यास का ऐलान।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version