-
भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में हराया
-
5 मैच की सीरीज में की 1-1 की बराबरी
-
अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए दूसरा टी20 मुकाबला 100 रनों से अपने नाम कर लिया है. जबकि पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह अब भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की यह टी20 सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गई है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की 46 गेंद में 100 रन की शानदार पारी के दम पर दो विकेट के नुकसान पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 186 रन का था। 100 रन की पारी में अभिषेक ने आठ छक्के और सात चौके जमाये। पिछले मैच में चार गेंद में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने रूतुराज गायकवाड़ (47 गेंद में नाबाद 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभायी।
𝙃𝙖𝙫𝙤𝙘 𝙞𝙣 𝙃𝙖𝙧𝙖𝙧𝙚 🌪️🏏@IamAbhiSharma4 smashes 100 in 47 balls 🥵💪#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/hHYlTopD1V
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2024
यह भी पड़े:अभिषेक शर्मा ने जड़ा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक।