-
कुलपति के खिलाफ धरना प्रदर्शन।
-
मांगो को पूरा करने की मांग।
-
विश्वविद्यालय को संपूर्ण रूप से बंद करने की चेतावनी।
द्वाराहाट: स्वर्गीय मदन मोहन उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट परिसर के छात्र आज शनिवार को अपनी मांगों को लेकर परिसर में एसएसजे कैंपस के खिलाफ तथा कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान परिसर निदेशक ने उनकी मांगों पर विश्वविद्यालय स्तर से हुई उनकी वार्ता के क्रम में उन्हें मौके पर जाकर आश्वासन दिया, लेकिन छात्र नहीं माने और डटे रहे और विश्वविद्यालय स्तर से लिखित आदेश पारित करने की मांग करने लगे। छात्र सभी विभागों के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने, अंतिम वर्ष के छात्रों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देकर पास करने व परीक्षा परिणामों में छात्रों को दिए गए शून्य अंक के विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करने की मांग कर रहे है।
यह भी पड़े: IAS पूजा को लेकर क्यों मचा है बवाल? ऑडी कार तक विवादों में है पूजा, जाने क्या है पूरा मामला।
छात्रों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय स्तर से उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का लिखित आदेश नहीं आता उनका धरना जारी रहेगा। छात्र नेता दीपांशु लोहानी द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा विगत एसएसजे कैंपस तथा कुलपति को ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक ज्ञापन को कुलपति द्वारा संज्ञान में नहीं लाया गया। हम एक बार पुनः चेतावनी देते हैं अगर 25 तारीख तक हमारी पुस्तिकाओं की दोबारा जांच नहीं होती है तथा सभी परीक्षार्थी पास नहीं किए जाते हैं तो हम 25 तारीख के बाद विश्वविद्यालय को संपूर्ण रूप से बंद कर देंगे।
यह भी पड़े: लोकपर्व हरेला को लेकर वन विभाग की तैयारियां शुरू, किया वृक्षारोपण।