Home लोकल न्यूज़ “वन महोत्सव व एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत छात्राओं...

“वन महोत्सव व एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने लगाए गए फलदार वृक्ष।

0

द्वाराहाट: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का आह्नान किया था। देश के नागरिकों से इस वर्ष वर्षा ऋतु में अपनी मां के सम्मान के लिए सम्मान स्वरूप एक पौधा लगाने का आह्वान किया है। इसी के तहत आज शनिवार को स्व. भवानी दत्त तिवारी रा. बा. इं. कालेज द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में वन विभाग के द्वारा “वन महोत्सव व एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य, शिक्षको व छात्राओं के द्वारा फलदार पौधरोपण किया गया। इसे बड़ा होने तक देखभाल करने के लिए संकल्प लिया गया।

IMG 20240713 WA0015 "वन महोत्सव व एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने लगाए गए फलदार वृक्ष।

यह भी पड़े:लोकपर्व हरेला को लेकर वन विभाग की तैयारियां शुरू, किया वृक्षारोपण।

पर्यावरणीय असंतुलन के खतरों से संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया। वृक्ष ही पर्यावरण के रक्षक हैं इसलिए हमें पौधा लगाने के साथ ही बड़ा होने तक देखभाल करने का संकल्प लिया गया। पेड़ पौधों,पर्यावरण के साथ मानव और पशु पक्षी एक दूसरे पर पारस्परिक निर्भर हैं। पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हम सभी भी सुरक्षित रहेंगे। पेड़ पौधों का महत्व मानव जीवन में कितना अधिक है यह किसी से छिपा नहीं है। जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। तत्‌पश्चात् विद्यालय परिसर में वन विभाग द्वाराहाट रेंज के प्रतिनिधियों के सहयोग से मिश्रित प्रजाति यथा देवदार, मोरपंखी,बाँज,आँवला,अमरूद एवं नींबू आदि का रोपण किया गया। सभी छात्राओं द्वारा लगाए गए वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिए गया। आज के इस कार्यक्रम में रोशन कुमार वन बीट अधिकारी,तनुजा पाठक वन बीट अधिकारी,ललित रौतेला वन बीट अधिकारी,राजेश बुधानी,मनोज कुमार,जगदीश कुमार, राजेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट परिसर में विद्यार्थियों का धरना, पुस्तिकाओं की दोबारा जांच हेतु मांग, महाविद्यालय बंद करने की चेतावनी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version