हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल राज्य ओलंपिक साइकिलिंग प्रतियोगिता का हल्द्वानी में आयोजन किया गया। यह आयोजन गौलापुल से तीनपानी तक आयोजित प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई। पुरुष सीनियर में नैनीताल जिले के अमित भौर्याल ने स्वर्ण, अक्षय ह्यांकी ने सिल्वर, अक्षय कन्याल ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दे कि पुरुष अंडर 23 में नैनीताल जिले के कपिल रावत ने गोल्ड, देहरादून के आदित्य सक्सेना ने सिल्वर और हिमेश कुंवर ने कांस्य पदक जीता। पुरुष जूनियर में देहरादून के आयुष नेगी ने गोल्ड, सार्थक बिष्ट ने सिल्वर और लोकेश ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। सब जूनियर में देहरादून के शौर्य सिंह ने गोल्ड, अश्विन ने सिल्वर और कार्तिकेय ने कांस्य पदक जीता। वहीं युवा वर्ग मे नैनीताल जिले के भावेश मेहरा को गोल्ड, हार्दिक बिष्ट को सिल्वर और मोहित साहू को कांस्य पदक मिला। इस मौके पर उत्तराखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव देवेश पांडे, संयुक्त सचिव विजय पाठक, मनीष वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, उप निदेशक (खेल) रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, सेवानिवृत्त उप निदेशक (खेल) सुरेश पांडे, त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पड़े: उत्तरकाशी में हुआ सड़क हादसा, शिक्षकों को ले जा रहा वाहन सड़क पर पलटा।