श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस त्योहार को एक उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म को त्योहार के रूप में मनाते हैं. साल 2024 की जन्माष्टमी कई मायने में खास होने जा रही है. इसकी पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसकी टाइमिंग. इस जन्माष्टमी में ठीक वैसे ही योग बन रहे हैं जैसे द्वापर काल में श्रीकृष्ण के जन्म के समय बने थे. इसलिए इस बार जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की आराधना करने से काफी लाभ होगा।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 23 अगस्त 2024
कब है जन्माष्टमी?
श्री कृष्ण जन्माष्टमी भादप्रद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार भादप्रद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू हो जाएगा और इसका समापन 27 अगस्त को सुबह 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
कब है पूजा का मुहूर्त?
रक्षाबंधन की तरह ही जन्माष्टमी पर भी तिथि और योग की बहुत महत्ता है. इस बार जन्माष्टमी पर पूजा का मुहूर्त 27 अगस्त को 11 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 12 बजकर 43 मिनट तक चलेगा. इस बार पूजा की कुल अवधि 44 मिनट की रहेगी. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 26 अगस्त की शाम 3 बजकर 55 मिनट से होगी जो 27 अगस्त को शाम 3 बजकर 38 मिनट तक चलेगी।
कैसा संयोग बन रहा?
इस बार की खास बात ये है कि इस बार जन्माष्टमी पर वैसा ही संयोग बन रहा है जैसा तब बना था जब नंदलाल ने द्वापर युग में इस धरती पर जन्म लिया था. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था. इसके साथ ही सूर्य, सिंह राशि में और चंद्रमा वृष राशि में है. ऐसा ही श्रीकृष्ण के जन्म के समय भी था. इस बार 26 अगस्त 2024 को हर्षण योग और जयंत योग भी बन रहा है जो ये बताता है कि इस जन्माष्टमी को कृष्ण की आराधना करने से मन मांगी मुराद पूरी होगी और काफी लाभ मिलेगा. ये एक बहुत दुर्लभ योग है और ऐसा बार-बार देखने को नहीं मिलता है।
यह भी पड़े:तपोवन के पास फटा बादल, दमुवाढूंगा में तबाही- दो स्कूल बस समेत 10 से अधिक वाहन मलबे में दबे।
ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इन तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी का दिन किन राशियों के ऊपर श्री कृष्ण की विशेष कृपा होगी…
मेष राशि
इस राशि के जातकों के ऊपर श्री कृष्ण की विशेष कृपा होगी। गजकेसरी योग इस राशि के दूसरे भाव में बन रहा है। इसके साथ ही मंगल तीसरे और बुध चौथे भाव में उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। गुरु और पिता के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। कर्ज और लोन चुकाने में सफल होंगे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। करियर में भी उत्तम सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी जन्माष्टमी का दिन काफी खास हो सकता है। इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु, शुक्र के साथ-साथ अन्य ग्रहों की शुभ दृष्टि पड़ रही है। इस राशि के जातक अपनी बुद्धि के कौशल से कई क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा सकते है। शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा फल मिल सकता है। नौकरी तलाश रहे जातकों को दूसरी नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों करा पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। ऑफिस में लंबे समय से चली आ रही समस्या अब हल हो सकती है। आप अपने काम से संतुष्ट होंगे। वाणी में मधुरता आएंगी। ऐसे में आप कोई भी बात सोच समझकर बोलेंगे। अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी गजकेसरी योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होगा। ऐसे में आप दोस्तों या फिर परिवारजनों के साथ किसी देव स्थान पर जा सकते हैं। धर्म-कर्म के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। कान्हा की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है। नया घर, वाहन या फिर कोई बड़ी संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आपके द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता हासिल हो सकती है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठेंगा।किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपके सामने कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन इन्हें आप आसानी से पार लेंगे।
यह भी पड़े:पीएम मोदी को पछाड़ फॉलोअर्स के मामले में आगे निकली श्रद्धा कपूर।