चौखुटिया : बाखली खेल मैदान में भारत वर्ष के अलावा पूरे विश्व भर में एथलीट्स डे मनाया जा रहा है जिसमें वर्ल्ड एथलीट डे में 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनकी आयु सीमा 6 से 14 वर्ष तक की रखी गई थी। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। एथलीट्स फैडिलेसन आफ इंडिया कोच ललित नारायण रौतेला ने बताया कि यह एथलीट वर्ल्ड एथलीट्स डे पूरे विश्व भर में बनाया जा रहा है और यहा के बच्चे अपने ब्लॉक में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज की इस खेल प्रतियोगिता जिसमें 1600 मी की दौड़, रिले दौड़, लॉन्ग जंप आदि शामिल की गई है। इस कार्यक्रम करने में भूमिका रही सार्थक प्रयास संस्था के पवन तिवारी,स्वपन स्पोर्ट्स केदारनाथ अकादमी के दीपक नेगी अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा तथा इस कार्यक्रम में संचालन भी किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश कांडपाल कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख किरन नेगी, विशिष्ट अतिथि चेतना नेगी, ग्राम प्रधान बाखली कुमारी ज्योति, आनंद सिंह कडाकोटी, जगदीश चंद्र त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक गिरीश चौधरी, बलवंत सिंह नेगी, जीवन सिंह, सतीश तिवारी, भुपेंद्र काण्डपाल, संजय मठपाल,गोपाल मासीवाल, गोकुल कांडपाल, संजय महेश्वरी, दीपा आदि लोग सम्मिलित रहे।
यह भी पड़े:स्वर्ग से कम नहीं है भारत का ये हिल स्टेशन, जरूर बनाये इस साल जाने का प्लान