रानीखेत: पन्याली में रोडवेज बस में हुए हादसे में मृतक छात्र के पिता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर सौंपी। चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दान सिंह रावत निवासी मल्ला लखोरा मटखानी, स्याल्दे ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनका पुत्र रोहित रावत गुरुवार को रोडवेज बस से देहरादून जा रहा था। इस दौरान चालक तेज गति और लापरवाही से बस चला रहा था। कहना है कि इसकी लापरवाही से पन्याली के पास उनके बेटे का सिर बस के शीशे से टकरा गया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने चालक को बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया है। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इन दिनों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसने हालिया अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था। वह चिलियानौला में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा। सायं तीन बजे बस नगर से कुछ दूर खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची ही थी कि रोहित को उल्टी आने लगी। उसने सिर बाहर किया। तभी मोड़ पर चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाए। जोर का झटका लगने से राेहित के सिर का पिछला हिस्सा खिड़की से टकराया। जिससे रोहित की मौत हो गई। रोहित के पिता दान सिंह रावत, निवासी ग्राम मल्ला लखोरा (मतखानी), स्याल्दे ने तहरीर दी। इसमें बताया कि बृहस्पतिवार को देहरादून जा रही परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 टीए 4243 को चालक तेज गति और लापरवाही से चला रहा था।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में मौसम का करवट: 8 से 10 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना