19.2 C
Uttarakhand
Sunday, May 4, 2025

उत्तराखण्ड को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित ओहो हिल यात्रा के चौथे संस्करण “रजत से स्वर्ण की ओर’’ के समापन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही प्रदेश को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर सृजित कर रही है, वहीं ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है।

amazon great summer sale 2025

यह भी पढ़े : UKSSSC ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत 416 पदों पर निकाली भर्ती जानिए कौन-कौन से है पद

श्री धामी ने कहा कि ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, ‘वेड इन उत्तराखण्ड’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी महत्वपूर्ण पहलें राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से निभाए, तो उत्तराखण्ड को एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से हो रहे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से आदि कैलाश और शीतकालीन यात्रा को नई गति मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार पर वर्ष 2026 में नंदा देवी यात्रा और 2027 में कुम्भ के भव्य आयोजन की बड़ी जिम्मेदारी है।

उत्तराखण्ड को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: बिगड़े मौसम के बीच इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट, आज और कल तेज बारिश, तूफान की आशंका।

रोजगार के बदलते परिदृश्य पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी नवाचार और वैश्विक परिवर्तनों के कारण रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं, जबकि कुछ पुराने अवसर समाप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित कर रही है और स्टार्टअप की सहायता के लिए ₹200 करोड़ का वेंचर फंड भी बनाया गया है। उनका लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड के युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, डायरेक्टर एस.ओ.ए श्री रवि भटनागर, प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के संबोधन ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Pramod Bhakuni
Pramod Bhakunihttps://chaiprcharcha.in
Pramod Bhakuni "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल के CTO हैं साथ ही उनकी विभिन्न क्षेत्र में जानकारी रखने में गहरी रुचि उन्हें "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

153FansLike
32FollowersFollow
7FollowersFollow
68SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles